रुडकी, मई 8 -- नगर निगम एक ठेकेदार की मदद से वार्ड 14 के प्रीत विहार में पुलिया से रेलवे लाइन तक नए नाले का निर्माण कार्य करवा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। कार्य की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद अनुराग त्यागी ने गुरुवार को मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा। पार्षद ने एमएनए को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में करीब 92 मीटर लंबाई की एक नाले का निर्माण करीब 24.75 लाख रुपये में कराया जा रहा है। इसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने एमएनए से इसकी जांच कराने और बरसात से पहले काम पूरा करने की मांग की है। मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि एक टीम को मौके पर भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...