सहारनपुर, नवम्बर 21 -- निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान-2025 के तहत शुक्रवार को नगर विधानसभा में सपा नेता टिंकू अरोड़ा द्वारा अलग-अलग वार्डों में एसआईआर पीडीए प्रहरी कैंप लगाकर एसआइआर फॉर्म भरवाए। नवाबगंज आबकारी रोड पर आयोजित कैंप का निरीक्षण महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी और महानगर महासचिव राजीव अग्रवाल ने किया। उन्होंने कैंप में पहुंचे लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रति जागरूक किया। पार्षद टिंकू अरोड़ा ने कहा कि मतदाता सूची सही बनना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है और सपा कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में लोगों की मदद कर रहे हैं। अपनी विस में मतदाता फॉर्म भरने की जिम्मेदारी लगातार निभा रहे है। इस दौरान कैंप में शादाब खान, शहजाद, मोनू, जोगिंदर सिंह, शमीम और रहमान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...