रुद्रपुर, अगस्त 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस पार्षद को चौकी से बाहर निकालने के आरोप में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रम्पुरा चौकी के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया। वहीं चौकी इंचार्ज ने कहा कि हिरासत में लिए युवक को पार्षद अपनी सुपुर्दगी में मांग रहे थे। न देने पर वह गुस्सा हो गए। सोमवार को भूत बंगला वार्ड के पार्षद परवेज कुरैशी को लेकर कांग्रेस पार्षद और नेता दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आरोप लगाया कि चौकी में पहुंचे पार्षद को पुलिस ने बाहर निकाल दिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने पार्षद को चौकी में न आने की हिदायत दी और आपत्तिजनक टिप्पणी की। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को चौकी में आने से रोकना संविधान औ...