रुद्रपुर, मार्च 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। एक महिला और युवती ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक पार्षद पर अभद्रता और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस मामले में रविवार को पार्षद के पक्ष में क्षेत्र की महिलाओं ने थाने में प्रदर्शन किया है। वहीं पार्षद की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है। रविवार को महिलाओं ने थाना ट्रांजिट कैंप में प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोपी पार्षद की पत्नी सोना ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है। कहा कि उनके पति ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक वार्ड के पार्षद है। बीते 14 मार्च को वसुंधरा कॉलोनी के मोड पर एक महिला और युवती शराब के नशे में सड़क पर पड़ी हुई थी। मोहल्ले की महिलाओं ने उन्होंने उनको घर पहुंचाया था। आरोप है कि इसके बाद शाम को दोनों अपने साथियों के साथ उनके घर पर पहुंच गई और उनके पति पर अभद्रता कर...