रुडकी, जुलाई 29 -- पार्षद के देवर से एक पूर्व पार्षद के भतीजे ने साथियों के साथ मारपीट की। आरोप है कि पूर्व पार्षद के भतीजे ने उसे थार से कुचलने का भी प्रयास किया। पुलिस ने मामले में आरोपी पूर्व पार्षद के भतीजे समेत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। मौके से घटना की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा है। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी निकलवाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...