लखनऊ, अक्टूबर 10 -- कृष्णा नगर के हरिओम नगर गली नंबर चार में गुरुवार सुबह नाली सफाई के दौरान हुई बहस के बाद नाली पर बने दो रैंप तोड़े जाने के मामले ने तू पकड़ लिया है। विरोध जता रहीं मोहल्ले की महिलाएं जेसीबी पर चढ़ गई और स्थानीय पार्षद पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रैंप तोड़े जाने को लेकर गृह स्वामी अजय प्रजापति ने कृष्णा नगर थाने में पार्षद के खिलाफ अव्यवहारिक रूप से तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की। मोहल्ले वालों ने तन्मय मिश्रा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के कार्यालय पर पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मोहल्ले वालो का आरोप है कि स्थानीय पार्षद ने लोगो...