मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ, संवाददाता। सफाई कर्मचारी के साथ पार्षद और उसके भाई द्वारा हाथापाई के विरोध में शनिवार को सफाई कर्मचारी संगठन ने नगर निगम में तालाबंदी कर धरना दिया। सफाई कर्मियों ने पार्षद और उसके भाई के खिलाफ कारवाई की मांग की। कहा कि वार्डों में पार्षदों की मनमानी के चलते सफाई कर्मचारियों का काम करना मुश्किल हो गया है। अधिकारियों से सेटिंग कर सफाई कर्मचारियों का ट्रांसफर कराया जा जाता है। इस पर नगरायुक्त ने कहा कि किसी भी सफाई कर्मचारी या सफाई नायक का ट्रांसफर वार्ड के पार्षद के कहने पर नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को गैर हाजिर कर उन्हें काम से निकलवाया जाता है। आउटसोर्स सफाई कर्मियों का उत्पीड़न चरम पर है। कहा कि सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया गया तो वार्डों में सफाई व्यवस्था को ठप क...