मेरठ, मई 16 -- गुरुवार को नगर निगम में पार्षद का फोन चोरी होने के बाद नगर निगम के जन्म मृत्यु विभाग में हंगामा हो गया। काफी तलाशने के बाद जब पार्षद ने सीसीटीवी कैमरा चैक कराया तो नगर निगम के ही एक कर्मचारी पर पार्षद का फोन मिला। कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य कर्मचारी के पक्ष मे आ गए और कहा कि गलत फहमी हो गयी थी फोन जहां था वहीं मिला। पार्षद दीपक वर्मा ई नगर पोर्टल सेवा से बने जन्म प्रमाण पत्र को रजिस्ट्रर में जांचने के लिए डा. गजेंद्र सिंह के चेम्बर में बैठ कर रजिस्टर चेक कर रहे थे। थोडी देर के बाद पार्षद रजिस्टर देने के लिए वापस जन्म मृत्य प्रमाण पत्र विभाग में गए इसी दौरान पार्षद अपना मोबाईल फोन डाक्टर गजेंद्र के चेम्बर में भूल गए। वापस मोबाइल लेने के लिए गए तो मोबाइल वहां से गायब था। पार्षद ने अपने मोबाइल को काफी तलाशने का प्रय...