फरीदाबाद, अगस्त 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर के पटवारी का कामकाज देखने वाले एक निजी व्यक्ति के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किेया है। उसका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह निगम पार्षद का चुनाव लड़े विनाद गोस्वामी से गाली-गलौच व बदतमीजी करता हुआ नजर आया है। चावला कॉलोनी निवासी विनोद गोस्वामी, वार्ड नंबर 41 से पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह एसडीएम कार्यालय के अंदर पटवारी के पास अपने म्यूटेशन (नामांतरण) का काम करवाने के लिए कई दिनों से परेशान थे। जब भी वह पटवारी धर्मवीर से मिलते, वह उन्हें अपने एक प्राइवेट आदमी हरीश के पास भेज देता। विनोद का आरोप है कि उनका काम बहुत दिनों से लटका हुआ होने की वजह ने पटवारी से कहा कि वह उनका काम जल्दी किया जाए। जब वह पटवारी के प्राइवेट आदमी के पास गया तो उसने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर ...