देहरादून, नवम्बर 19 -- हरिद्वार। द्विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कांग्रेस के पार्षदों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेसी पार्षद सोहित सेठी का कहना है कि अपने वार्ड क्षेत्र के बिजली संबंधी कार्य के लिए विभागीय अधिकारी को फोन किया लेकिन विभागीय अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। बिजली विभाग के अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे कांग्रेसी पार्षदों और अधिकारी के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेसी पार्षद बिजली विभाग के अधिकारी पर पार्षदों से सम्मानित लहजे में बात न करने का आरोप भी लगाते दिख रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...