सहारनपुर, मई 14 -- कोतवाली सदर बाजार में नगर निगम के वार्ड 50 हकीकतनगर के पार्षद अमित त्यागी और छह अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन पर हकीकतनगर में सड़क निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विशाल तिवारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंपी थी। सीओ की जांच के बाद ही केस दर्ज किया है। बता दें कि कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला हकीकतनगर में सड़क निर्माण कार्य बंद होने पर पार्षद अमित त्यागी ने व्यापारियों के साथ मिलकर नगर निगम और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का घेराव किया था। पार्षद और व्यापारियों की कर्मचारियों तथा अधिकारियों से नोकझोंक हुई थी। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विशाल तिवारी ने कोतवाली सदर बाजार में तहरीर देक...