लखनऊ, फरवरी 28 -- नगर निगम के जोन दो में स्थित ऐशबाग वार्ड में पिछले शनिवार को ऐशबाग के पार्षद और जोन दो में तैनात कर निरीक्षक के बीच हुए विवाद की जांच नगर निगम की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त ललित कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी को निर्देश दिया है कि वह तीन दिन के अंदर अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करे। नगर निगम के जोन दो में स्थित ऐशबाग वार्ड में 24 फरवरी को कर निरीक्षक और क्षेत्रीय पार्षद में हाउस टैक्स वसूली को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब इस प्रकरण की जांच के लिए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी के सदस्यों में नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह और जोनल तीन के जोनल अधिकारी अमरजीत को शामिल किया गया है। कम...