हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार। वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने विधायक आदेश चौहान से मिलकर काजी कालोनी में गलियों का निर्माण, ईदगाड़ रोड़ स्थित बड़े नाले को कवर करने तथा त्रिमूर्ति नगर के आनंद विहार, राम रहीम कालोनी में सीवर लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने और बाल्मीकि बस्ती रोड पर दोनों ओर के नालों को कवर कराने की मांग की है। कहा कि वार्ड के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करना उनका उद्देश्य है। उन्हें उम्मीद है कि विधायक वार्ड के लोगों की समस्याओं को दूर करने में सहयोग करेंगे। विधायक आदेश चौहान ने

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...