नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, व.सं। इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) ने विकास नगर से पार्षद अशोक पांडे की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया है। आईवीपी के नेता हेमचंद गोयल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि पांडे को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि सिविक सेंटर स्थित कार्यालय में आईवीपी के निगम पार्षदों व वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में पांडे के द्वारा पिछले कुछ दिन में पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम किए जाने की पुष्टि होने के बाद सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...