रुडकी, अगस्त 25 -- नगर निगम पार्षदों की सोमवार को नगर निगम के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में शहर में हुए जलभराव को लेकर चर्चा की गई। कहा गया कि निकासी को लेकर प्रस्ताव तो बनाए गए, लेकिन इसके बाद भी कार्य नहीं हुआ। इस दौरान पार्षदों ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपकर 15 दिन में समाधान की मांग की है। नगर निगम के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पार्षद पंकज सतीजा और नीतिन त्यागी ने कहा कि जल निकासी के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए, लेकिन नालों का निर्माण नहीं किया गया। यदि नालों का निर्माण हो जाता तो शहर को जलभराव की समस्या से न जूझना पड़ता। उन्होंने कहा कि पूर्व में पास हुए प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। महीनों से लंबित स्ट्रीट लाइट की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कर निर्धारण सूची तैयार नहीं हुई है। वार्ड में सफाई...