हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता वनभूलपुरा क्षेत्र में खाद्य विभाग और प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राशन कार्डों के सत्यापन अभियान पर स्थानीय पार्षदों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्षदों का आरोप है कि यह कार्रवाई केवल वनभूलपुरा और इन्द्रानगर के लोगों के लिए हो रही है, जो कि हमारे प्रति भेदभाव है। मंगलवार को पाषर्दों ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिव्या पांडे को ज्ञापन देते हुए अपनी बात रखी। वनभूलपुरा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हल्द्वानी में 60 वार्ड हैं, लेकिन सत्यापन सिर्फ उनके क्षेत्र में हो रहा है। जहां 80 प्रतिशत आबादी गरीब, मजदूर, विधवा महिलाएं और अन्य कमजोर वर्गों की है। पार्षदों ने स्पष्ट किया कि वे अपात्र लोगों के कार्ड रद्द करने के खिलाफ नहीं हैं, परन्तु यह प्रक्रिया पूरे शहर में निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए। उन्होंने म...