लखनऊ, फरवरी 24 -- नगर निगम के जोन दो में स्थित ऐशबाग वार्ड में शनिवार को हाउस टैक्स को लेकर स्थानीय पार्षद और कर निरीक्षक में हुआ विवाद थम नहीं रहा है। सोमवार को पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से कैंप कार्यालय में मुलाकात की। कर निरीक्षक की तैनाती पर सवाल उठाए। उन्हें तत्काल हटाने की मांग की। सवाल दागा कि आखिर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कर निरीक्षक कैसे बना दिया गया। मेयर ने इसकी जांच करवाने का आश्वासन देकर पार्षदों को शांत कराया। मेयर के कैंप कार्यालय पहुंचे पार्षद दल के नेता सुशील तिवारी पम्मी, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, संदीप शर्मा, अनुराग मिश्रा, राहुल मिश्रा, प्रमोद सिंह राजन, मनीष रस्तोगी, अनूप कमल सक्सेना आदि ने मेयर को बताया कि कर निरीक्षक हरीशंकर पांडेय से पूरे जोन की जनता त्रस्त है। आरोप लगाया कि कर निरीक्षक आवास...