प्रयागराज, मई 24 -- प्रयागराज। मेंहदौरी कॉलोनी और तेलियरगंज जलाशय में पानी न होने की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद मीनू तिवारी ने की थी। पार्षद मीनू तिवारी ने बताया कि प्रयागराज पेयजल पुनर्गठन फेज-दो के तहत सीडब्ल्यूआर योजना (भूमिगत जलाशय) मेंहदौरी आवास योजना व गोविंदपुर आवास योजना चालू नहीं हुआ था, जिसके कारण कहीं न कहीं क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत पार्षद मीनू तिवारी व पूर्व पार्षद मुकुंद तिवारी ने 19 मई को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत शिकायत की थी। जिसके बाद जल निगम व जलकल की टीम यहां पहुंच गई। पार्षद ने खुशी जाहिर की है कि अब क्षेत्र में जल संकट नहीं रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...