कानपुर, अप्रैल 25 -- कानपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में महापौर और नगर निगम पार्षदों ने पाकिस्तान के पीएम, सेना प्रमुख व आतंकियों का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। पुतले के ऊपर आतंकियों के पोस्टर भी लगाए। इस दौरान सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद को खत्म करने जैसे नारे लगाए। इसमे मुख्य रूप से महेंद्र पांडे पप्पू, नवीन पंडित, कौशल मिश्रा, नीरज वाजपेई, राम नरायन, मन्जू कुशवाहा, विद्या देवी आदि मौजूद रहे। महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि इस बार भारत जनता में बहुत आक्रोश है। आतंकी हमले में मृत शुभम द्विवेदी के नाम से पार्क, चौक के नामकरण की घोषणा भी की गई। साथ ही यदि शुभम द्विवेदी की पत्नी नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर नौकरी करने की इच्छुक हो तो उन्हें नौकरी भी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...