मेरठ, मई 2 -- मेरठ, संवाददाता। नगर निगम के पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था के लिए निगम अफसरों के फोन नंबर सार्वजनिक कर जनता से इन नंबरों पर अपनी समस्या बताने को कहा है। कहा है कि अधिकारी पार्षदों की नहीं सुन रहे, हो सकता है जनता की बात सुन लें। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगरायुक्त से मिलने पहुंचे पार्षदों ने जब बात करनी चाही तो नगरायुक्त ने मना कर दिया। पार्षद फजल करीम और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पार्षद रिजवान अंसारी ने कहा कि नगर आयुक्त दलित अल्पसंख्यक और मलिन इलाकों में काम कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। मलिन इलाकों में सफाई व्यवस्था बहुत खराब है। सफाई कर्मचारी, सफाई निरीक्षक और सफाई नायक क्षेत्र में जाते तक नहीं। शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। सफाई के लिए निगम के अधिकारियों के नं...