फिरोजाबाद, अगस्त 20 -- फिरोजाबाद। नगर निगम में एक बार फिर से निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ पार्षदों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। मंगलवार को बैठक में सत्ता एवं विपक्ष के पार्षदों ने अधिशासी अभियंता की कार्यशैली पर रोष व्यक्त किया। पार्षद प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन डिप्टी मेयर विजय शर्मा को सौंपा। पार्षद कक्ष में बैठक में पार्षदों ने कहा कि अधिशासी अभियंता की मनमानी को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि अधिशासी अभियंता समेत अन्य अधिकारियों ने अपना आचरण नहीं बदला तो वह कार्यालय में नहीं बैठने देंगे। पार्षदों ने मांग की कि वह एक्ट के अनुसार बोर्ड की बैठक बुलाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह जल्द ही इस संबंध में नगर विकास मंत्री, जिलाधिकारी के अलावा आयुक्त आगरा मंडल आगरा को लिखित रूप...