पिथौरागढ़, मई 26 -- पिथौरागढ़। नगर निगम के पार्षदों ने जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से मुलाकात कर नगर में स्थायी उपजिलाधिकारी और नगर आयुक्त की नियुक्ति की मांग की। भवन प्लान सहित अन्य समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन दिया। कहा कि स्थायी उपजिलाधिकारी और नगर आयुक्त न होने से शहर के आम जनमानस को अपनी समस्याओं के समाधान कराने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में बाधा आ रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और शासन स्तर पर स्थायी उपजिलाधिकारी और नगर आयुक्त की नियुक्ति सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने पार्षदों को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। डीएम ने नगर से संबंधित समस्याओं के निराकरण को सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी को फोन पर निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...