रुडकी, अप्रैल 28 -- नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों ने सोमवार को क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारी का घेराव किया। उन्होंने लोगों को समय से राशन नहीं मिलने, ऑनलाइन राशनकार्ड नहीं बनने के साथ ही नए राशनकार्ड नहीं बनाए जाने की शिकायत दर्ज की। साथ ही उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। इस दौरान क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द नई व्यवस्था लागू हो रही है। इसके बाद राशन नहीं मिलने की समस्या खत्म हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...