मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को नगर भवन में विशेष बैठक हुई। इसमें नगर आयुक्त ने पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि पहचान को लेकर नगर निगम की होल्डिंग रसीद भी मान्य होगी। पार्षद के लेटर पैड पर दी गई जानकारी या बैंक पासबुक भी स्वीकार किए जाएंगे। इस दौरान पार्षदों ने पुनरीक्षण की समय सीमा बढ़ाने की मांग की। बैठक में वार्ड पार्षद पार्षद राजीव पंकू, अभिमन्यु चौहान, इकबाल हुसैन, जफीर फरियादी, सुषमा देवी, पूनम देवी, एनामुल हक, मुनव्वर आलम, सैफ अली व अन्य पार्षदों के अलावा निगम के वार्ड जमादार और अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...