झांसी, जून 19 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। शहर में जमीनों को लेकर केडीए और नगर निगम के बीच चल रहे विवाद का मुद्दा बुधवार को पार्षदों ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा और प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात के सामने उठाया। संभव पोर्टल के जरिए पार्षदों ने तीन बिंदुओं पर शिकायत की। इसमें यह भी कहा कि इन विवादों के निपटारे के लिए मंडलायुक्त की जगह किसी और अफसर को जिम्मेदारी सौंपी जाए। संभल पोर्टल के जरिए लखनऊ से नगर विकास मंत्री और प्रमुख सचिव समस्याएं सुन रहे थे जबकि नगर निगम मुख्यालय के सभागार में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त एवं पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के प्रकरणों पर अपना पक्ष रखा गया। एसोसिएशन ने पिछले दिनों लखनऊ में नगर विकास मंत्री को सौंपे गए पत्रों में भी ये प्रकरण रखे थे। एसोसिएशन ने कहा कि नग...