प्रयागराज, मार्च 8 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। जोन पांच नैनी नगर निगम के सभी 15 पार्षदों ने जन समस्या को लेकर एक बैठक की। पार्षदों के संरक्षक भाजपा नेता नर सिंह ने महाकुम्भ को सफलतापूर्वक बनाने के लिए महापौर को तथा सभी पार्षदगण तथा नगर निगम अधिकारियों को धन्यवाद दिया, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगाए। बताया कि बिना गुणवत्ता व मानक के कार्य कराए जा रहे हैं। गलियों में जगह-जगह भारी मात्रा में पानी भरे हैं। पाइप लाइन तथा कलवट टूटी है जिससे मोहल्लों में जलभराव हो गया है। बैठक में रणविजय सिंह डब्बू, बसवार पार्षद संजय पासी ने अपनी समस्या बताई। पार्षद पवन यादव सोनू ने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर 1000 से 1500 रुपये की वसूली खुलेआम की जा रही है। लवायन पार्षद धनरीश उर्फ मंचू सिंह, चक रघुनाथ पार्षद राकेश जायसवाल, चक...