हरिद्वार, सितम्बर 13 -- कांग्रेस से राजा गार्डन के पार्षद सुमित त्यागी और शिवपुरी के पार्षद सन्नी कुमार ने कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि जिले के अधिकांश अधिकारी अवैध कार्य की सूचना देने पर कोई कार्रवाई नहीं करते। आरोप लगाया कि उनके वार्ड की कई कालोनियों में सीवर लाइन नहीं डाली जा रही। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। पार्षद सुमित त्यागी ने कहा कि ज्वालापुर हाईवे किनारे का ठेका हटा दिया गया लेकिन जगजीतपुर में शराब ठेके को नहीं हटाया जा रहा जबकि उसके आसपास दर्जनों स्कूल हैं। सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है और 35 मी चौड़ी सड़क धीरे-धीरे कम होती जा रही है। सिंचाई विभाग अपनी भूमि को नहीं बचा पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...