काशीपुर, अगस्त 5 -- काशीपुर, संवाददाता। नगर निगम सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पार्षदों को दिए गए अधिकार और शक्तियों के बारे में बताया गया। साथ ही निगम क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी जानकारी दी गई। इस दौरान पार्षदों ने कई सवाल भी उठाए। मंगलवार को नगर निगम सभागार में डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल, राज्य नगरीय विकास संस्थान से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। यहां पार्षदों को एक्ट की जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली 2017 के बारे में बताया गया। सहायक नगर आयुक्त कमल मेहता ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पार्षदों को उनके अधिकार और शक्तियों के बारे में जानकारी दी गई है। समाप्ति पर प्रशिक्षण में भागीदारी करने वाले पार्षदों को प्रमाण पत्र द...