गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम पार्षदों की इस बार निगम की तरफ से कोई सुख सुविधाएं नहीं मिलेंगी। इसको लेकर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को बैठक के दौरान फैसला लिया है। बैठक में निगमायुक्त ने पार्षदों से कहा कि वह नियमों के खिलाफ जाकर कोई भी काम नहीं करेंगे। नगर निगम गुरुग्राम के नव नियुक्त निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। निगमायुक्त ने पार्षदों को साफ शब्दों में कह दिया है कि वह नियमों से बाहर जाकर पार्षदों को खुश नहीं रख सकते हैं। वह नियमों के अनुसार ही यहां काम करेंगे। बता दें कि सोमवार को मेयर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में सभी वार्डों के पार्षद और निगम अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे। इस दौरान पहले तो सभी पार्षदों ने निगमायुक्त का स्वागत किया। इसके बा...