फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गुरुवार को निगम मुख्यालय में बड़खल विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने हर वार्ड की समस्याएं सुनीं और नए विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। निगमायुक्त ने जल्द विकास कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। पार्षदों से मांगी विकास कार्यो की सूची बैठक में निगमायुक्त ने पार्षदों से उनके द्वारा भेजे गए विकास कार्यों की फाइलों की स्थिति जानी और उनसे लिखित में अन्य जरूरी कार्यों की सूची भी मांगी, ताकि उन्हें सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को निगम के सदन से पास करना जरूरी है, उन्हें प्रक्रिया के तहत पारित कर आगे बढ़ाया जाएगा। निगमायुक्त ने आश्वस्त किया कि लंबित विकास कार्यों को मंजूरी मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर शु...