अल्मोड़ा, सितम्बर 9 -- नगर निगम के आश्वासन के बाद पार्षदों ने आज से प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन अगले 20 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। नगर निगम प्रशासन ने उन्हें तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। नगर निगम के पार्षदों ने बंदरों और लावारिस जानवारों से निजात दिलाने की मांग की थी। साथ ही बजट उपलब्ध कराने व निविदा निकालने और नगर आयुक्त को नगर निगम में बैठने की मांग की थी। बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया था। इससे हरकत में आए नगर निगम ने नगर आयुक्त रामजी शरण शर्मा और मेयर अजय वर्मा के साथ बैठक बुला दी। इसमें पार्षदों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा कर लिया जाएगा। इस पर पार्षदों ने 20 दिन का समय देते हुए आंदोलन स्थगित कर दिया। यहां पार्षद चंचल दुर्गापाल, अंजू बिष्ट, मधु बिष्ट, वैभव पाण्डेय, हेम तिवा...