लखनऊ, जुलाई 16 -- शनिवार को ठाकुरगंज में खुले नाले में गिरने से हुई पेंटर सुरेश लोधी की मौत के मामले में नगर निगम की ओर से ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराई गयी एफआईआर के विरोध में अब सफाई कर्मी उतर आए हैं। बुधवार को सफाई कर्मियों ने नगर निगम में जोरदार प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने नारेबाजी की। मुकदमा वापस लेने की मांग उठाई। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। नाले में गिरकर हुई सुरेश की मौत के मामले में नगर निगम ने नाले की सफाई करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। मंगलवार की रात को पुलिस ने ठेकेदार को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी थी। दविश के विरोध में बुधवार की सुबह दर्जनों सफाई कर्मी नगर निगम मुख्यालय पहुंच गए। नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने काफी देर तक हंगामा व प्रदर्शन किया। मौके पर पहुं...