मेरठ, अप्रैल 15 -- मेरठ। भाजपा के बड़े नेता भले ही डिपो में मारपीट, फायरिंग मामले में समझौते का दावा कर रहे हों, लेकिन पार्षदों के मन में अभी भी आक्रोश है। पार्षदों ने मेयर हरिकांत अहलूवालिया और भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के सामने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए ठोस कार्रवाई करनी होगी। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि निगम के सभी सफाई कर्मचारियों की विक्टोरिया पार्क में गिनती करा दी जाए। उधर, चर्चा यह भी है कि यह सारा बवाल कहीं निगम में 200 सफाई कर्मचारियों के रखे जाने को लेकर तो नहीं हुआ। समझौते के बाद मेयर के कैंप कार्यालय पर एक दर्जन से अधिक पार्षद एकत्रित हुए। सभी ने कहा कि वे भी शहर को स्वच्छ और सुंदर देखना चाहते हैं, लेकिन इस कार्य में नगर निगम के सभी कर्मचारियों का योगदान होना चाहिए। पार्षद पवन चौधरी, संजय सैनी, उत्तम सै...