लखनऊ, दिसम्बर 29 -- लखनऊ में कूड़ा उठान और प्रबंधन के लिए कंपनी के चयन पर जारी घमासान में पार्षद भी कूद पड़े हैं। सत्ता और विपक्ष के कई पार्षदों ने दो टूक कहा है कि लखनऊ में सफाई और कूड़ा प्रबंधन के लिए अच्छी कम्पनी ही चाहिए। दागदार,लापरवाह कम्पनी को काम नहीं देना चाहिए, वरना शहर की हालत पहले अभी जैसी ही रह जाएगी। नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण के लिए ग्लोबल टेंडर कराया था। इसमें कई अच्छी कम्पनियां आई हैं। लखनऊ की भी एक कंपनी शामिल है, इस पर लगातार जुर्माना लगता रहा है। इस वजह से नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनी टेंडर कमेटी ने बाहर कर दिया है। कमेटी में शामिल कई अफसरों ने बताया कि लखनऊ के ठेकेदार का काम काफी घटिया हैं। इतना बड़ा टेंडर मिलने के बाद वह काम नहीं कर पाएगा। नगर निगम के कई पार्षद भी चाहते हैं कि लखनऊ में कूड़े के लिए नयी, बड़ी और सा...