फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद। नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने शुक्रवार को नगर निगम के पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय में बैठक की। इसमें वार्ड 1, 2, 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 के पार्षद शामिल हुए। कमिश्नर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में पीने के पानी की सप्लाई में किसी तरह की कमी न रहे। साथ ही, सफाई व्यवस्था को भी तुरंत दुरुस्त किया जाए। कमिश्नर खड़गटा ने कहा कि पार्षद अपने इलाके के पार्कों को एनकैप योजना के तहत बेहतर बना सकते हैं, जिससे लोगों को साफ-सुथरा और हरा-भरा माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी तालाबों का निरीक्षण किया जाएगा। जहां जरूरत होगी, वहां नालियों का गंदा पानी एसटीपी से ट्रीट कर तालाबों में डाला जाएगा। तालाबों के चारों ओर ग्रीन एरिया और लोगों के टहलने के लिए ट्रैक भी बनाए जाएंगे। निगमायुक्त ने बताया कि ...