जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- लोयोला स्कूल ने अपनी पूर्व छात्रा शिल्पा राव को गुरुवार को सम्मानित किया। गौरतलब हो कि शिल्पा को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। पूर्व प्रधानाचार्य फादर पायस फर्नांडीस और फादर विक्टर मिस्क्विथ और लोयोला स्कूल के प्रधानाचार्य फादर विनोद फर्नांडीस द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए शिल्पा राव ने अपनी प्लस टू की यात्रा के दौरान उन्हें पोषित करने के लिए स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया। यहां छात्रों के अनुरोध पर अपने कुछ पसंदीदा गाने गाकर शिल्पा राव ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...