चाईबासा, अगस्त 12 -- गुवा, संवाददाता। रविवार देर शाम को गुवा ओल्ड वर्क मेंस क्लब में सिंगिंग स्टार ग्रुप के सदस्यों ने पार्श्व गायक किशोर कुमार की 96 वीं जयंती मनाई। इस दौरान किशोर दा के भूले बिसरे गीतों को गाकर सदस्य कलाकारों ने माहौल को संगीतमय बनाए रखा। योगेन्द्र त्रिपाठी और स्वेता के जादूगरी आवाज ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने रिम झिम गिरे सावन गीत की नया वर्जन गाकर खूब तालियां बटोरी। संगीत के जानकार मनोज राम ने किशोर कुमार के अलग-अलग किरदारों और अद्वितीय प्रतिभा की सराहना कर युवा वर्ग को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। गायक कलाकार हरजीवन कश्यप ने मंच संचालन कर समस्त कलाकारों को मंच पर आमंत्रित किया। इस दौरान अरुण वर्मा,अनुप नाग ,हरजीवन कश्यप,पद्मा केशरी,मुकेश लाल,धनराज,जोगेन केशरी,नूतन सुंडी,राजकिशोरी,गीता दास...