गिरडीह, अगस्त 1 -- पार्श्वनाथ टोंक पर श्वेताम्बर श्रद्धालुओं ने चढ़ाए निर्वाण लाडू पीरटांड़, प्रतिनिधि। सम्मेदशिखर जी पारसनाथ पर्वत स्थित पार्श्वनाथ टोंक पर श्वेताम्बर श्रद्धालुओं द्वारा शुक्रवार को अष्टमी तिथि को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। श्वेताम्बर सम्प्रदाय के श्रद्धालुओं द्वारा गुरुवार रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया तथा शुक्रवार को पहाड़ पर भव्य बरगोड़ा निकाली गई। इस दौरान विशेष पूजा अर्चना कर निर्वाण लाडू अर्पित किया गया। सनद रहे कि जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक श्वेताम्बर व दिगम्बर सम्प्रदाय द्वारा अलग अलग दिन मनाया गया। दिगम्बर सम्प्रदाय के मतों के अनुसार सावन सप्तमी गुरुवार को हजारों जैन अनुआइयों ने दर्शन वंदन कर निर्वाण महोत्सव मनाया गया जबकि श्वेताम्बर मतों के अनुसार शुक्रवार अष्टमी तिथि को निर्वाण...