अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संक्रमण की बीमारी से मानव ही नहीं शहर के पालतू व स्ट्रीट डॉग भी जूझ रहे हैं। निजी से लेकर सरकारी चिकित्सालय में पार्वो नामक बीमारी के मामले अधिक आ रहे हैं। वेटनरी चिकित्सकों के यहां 15 केस में 12 केस पार्वो बीमारी के हैं। कुत्तों में पाया जाने वाला यह संक्रमण जानलेवा भी होता है। उल्टी-दस्त के साथ शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी आ जाती है। अलीगढ़ में 50 से 60 हजार के बीच कुत्तों की संख्या है। इसमें पालतू कुत्ते अलग हैं। पालतू कुत्तों का उपचार निजि वेटरनी अस्पताल के साथ पशु चिकित्सालय में होता है। देहली गेट में स्थित पशु चिकित्सालय में मौजूदा समय में पार्वो संक्रमण से पीड़ित कुत्ते अधिक आ रहे हैं। बारिश के कारण यह बीमारी फैलती है। पार्वो के अलावा स्किन, किडनी, लीवर, पेट से जुड़ी बीमारियां देखने को मिल र...