मुजफ्फर नगर, मई 4 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित पांडव कालीन पार्वती मंदिर में मां बगलामुखी पीतांबरा जयन्ती महोत्सव के दौरान श्री रामलीला व श्रीमद भागवत भागवत का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार की रात्रि में चित्रकूट धाम आदर्श श्रीराम जानकी मंडल चित्रकूट धाम के कलाकारों के द्वारा लंका दहन, सुग्रीव राम मित्रता, शबरी आश्रम की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के समापन पर अमृत ज्ञान की वर्षा करते हुए चित्रकूट से पधारी कथा व्यास कुमारी भक्ति त्रिपाठी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडी भक्ति है। इंसान को इंसान की सेवा करनी चाहिए। परोपकार के कार्य करने चाहिए। दीन दुखियों व जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए और संस्कार बुजुर्गो के पास बैठने से मिलते है। माता-पिता भी अपने बच्चों को समय दे, उनकी समस्याएं स...