मुंगेर, मार्च 17 -- तारापुर,निज संवाददाता। सम्राट वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से तारापुर के शांतिनगर स्थित पार्वती नगर खेल मैदान पर आयोजित पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 सीजन थ्री का फाइनल मैच शनिवार को चंदन इलेवन खाजपुरा बनाम निर्मल सिंह इलेवन गनैली के बीच खेला गया, जिसमें निर्मल सिंह इलेवन चार विकेट से जीत दर्जकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। चंदन इलेवन खाजपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर पर 132 रन पर ऑलआउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी निर्मल सिंह इलेवन गनैली की टीम ने 6 विकेट पर 137 रन बनाकर फाइनल मुकाबल अपने नाम किया। मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी व 3 लाख रुपये का पुरस्कार दिया। जबकि रनर टीम को ट्रॉफी व 1.50 लाख रुपये देकर पुरस्कृत किया। 18 बॉल में 4 छक्का एवं 2...