हमीरपुर, दिसम्बर 17 -- सरीला। यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस में जिंदा जली पार्वती का शव अभी तक नहीं मिला है। उसके पुत्र आकाश ने बताया कि वह लोग कल से आगरा के अस्पतालों में मां के शव को खोजते घूम रहे हैं। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। आगरा जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों और शवों के बीच मां की पहचान करते रहे, लेकिन सारा दिन निकलने के बावजूद मां के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। आकाश ने बताया कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में घायल भर्ती हैं, लेकिन मां उनमें नहीं मिली। पोस्टमार्टम हाउस में रखे शवों की हालत इतनी भयावह है कि पहचान कर पाना मुश्किल है। 'मैंने अपनी आंखों से 10 से ज्यादा जले शव देखे, कई तो इस कदर जल चुके हैं कि शरीर पहचान में ही नहीं आ रहा," उसने बताया। आकाश ने कहा कि हादसे के वक्त मां ने पहले छोटे भाई आठ वर...