नई दिल्ली, जुलाई 31 -- बीजेपी एमपी बन पार्लियामेंट सेशन अटेंड कर रहीं कंगना रानौत का ब्यूटीफुल लुक फैंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जिसमे वो कॉटन की साड़ी और लक्जरी बैग लिए नजर आ रही हैं। सिंपल सी साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ मैच किया गया है। जिसमे एमपी कंगना का लुक ग्रेसफुल दिख रहा। जबकि लक्जरी बैग की कीमत जरूर हैरान कर देगी।मानसून सत्र अटेंड करने दिल्ली पहुंची कंगना कंगना रानौत इन दिनों दिल्ली में पार्लियामेंट का मानसून सत्र अटेंड करने पहुंची हैं। जहां सादगीभरे अंदाज में भी वो लक्जरी और ग्रेस का कॉम्बो दिख रहीं। फ्रेंच लक्जरी बैग ब्रांड हर्मीस के हैंडबैग को उन्होंने सिंपल कॉटन की साड़ी के साथ मैच किया है।पार्लियामेंट में कैसा था कंगना का लुक कंगना ने व्हाइट शेड की ब्यूटीफुल सी कॉटन साड़ी को ड्रैप किया है। जिस पर पतली स्ट्राईप बनी ...