नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। फेशियल इनमें सबसे कॉमन है। फेशियल में कई स्टेप होते हैं, जिनमें डेड स्किन रिमूव की जाती है और प्रॉपर मसाज के जरिए स्किन को अंदर से पोषण दिया जाता है। एक अच्छा फेशियल स्किन पर तुरंत असर दिखाता है। अब फेशियल कई तरह के होते हैं, इनमें से कौन सा करवाना है ये आप कैसे चूज करती हैं? डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ शची जैन कहती हैं कि अगर आप रेस्टोरेंट के मैन्यू की तरह कोई भी फेशियल चुनकर करा लेती हैं, तो फायदे से ज्यादा नुकसान हो सकता है। उन्होंने 4 ऐसे फेशियल के बारे में बताया है, जो भूलकर भी आपको नहीं कराने चाहिए। आइए जानते हैं-फ्रूट फेशियल महिलाओं के बीच फ्रूट फेशियल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। ये काफी सस्ते में भी हो जाता है और सुनने में नेचुरल भी लगता है।...