नई दिल्ली, फरवरी 19 -- कई पुरुषों के लिए उनकी दाढ़ी-मूंछें उनकी शान और इज्‍जत का प्रतीक होती हैं। लेकिन अगर यही दाढ़ी और मूंछ किसी महिला के चेहरे पर नजर आने लगे तो उसके लिए शर्मिंदगी और समस्या का कारण बन जाती है। महिला के चेहरे पर बाल अकसर हार्मोनल या आनुवांशिक कारणों की वजह से आने लगते हैं, जो देखने में तो खराब लगते ही हैं, साथ ही महिला के लिए कई बार मजाक और भद्दे कमेंट्स का भी कारण बनने लगते हैं। अपनी इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई महिलाएं हर 15 दिन में पार्लर के चक्कर काटती हैं, जहां पैसे खर्च करने के साथ उन्हें दर्द भी झेलना पड़ता है। अगर आप भी अपरलिप्स में नजर आने वाले बालों से परेशान रहती हैं और उनसे निजात पाने का कोई पेनलेस तरीका ढूंढ रही हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। इन ब्यूटी टिप्स की खासियत यह है कि आप इन्हें...