लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। गोमती नगर के विशाल खंड में छात्र संगठन एसएफआई यूपी की ओर से आयोजित राज्य कन्वेंशन में दो नए पदाधिकारी बनाए गए। संगठन ने छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति में धांधली के खिलाफ, शिक्षक भर्ती के लिए और डीलएड के आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरने की बात कही। संगठन के सह सचिव आदर्श एम साजी ने कहा कि इस समय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने सरकार पर शिक्षा के क्षेत्र में निजीकरण को बढ़ावा देने और शिक्षा को महंगी करने का आरोप लगाया। सह सचिव आदर्श ने बताया कि यहां पार्थ सारथी द्विवेदी को प्रदेश अध्यक्ष, अब्दुल वहाब को प्रदेश सचिव चुना गया। इस दौरान प्रबुद्ध सिंह, विवेक विक्रम सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...