फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद। द्वितीय हरियाणा स्टेट जूनियर एवं सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। पार्थ गवरी, मेधावी नागर, मनराज सिंह कई खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के मुकाबले मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 और केएल मेहता दयानंद स्कूल सेक्टर-16 के बैडमिंटन मैदान पर खेले गए। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि पुरुष वर्ग में फरीदाबाद के मनराज सिंह ने सोनीपत के खिलाफ 22-24, 21-12 और 21-7 से जीत दर्ज की। दूसरे क्वार्टरफाइनल में पानीपत के दिशांत अलावत ने करनाल के रेयांश वर्मा को 21-10 व 21-7 से, तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में करनाल के गौतम ने रोहतक के गौतम वालिया को 21-11 व 21-...