पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन ने शासन-प्रशासन से देश सेवा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले लोगों का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से लाए जाने की की मांग की है। बुधवार को संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने कहा कि कई दफा सीमा पर तैनात जवानों के शहीद होने या फिर किसी दुर्घटना में जान जाने पर यहां तक पार्थिव शरीर पहुंचने में दो से तीन तक लग जाते हैं। कहा कि बीते रोज भी जवान देवेंद्र सिंह बसेड़ा का शव भी श्रीनगर से तीन दिन बाद यहां पहुंचा। भट्ट ने कहा कि संगठन लंबे समय से यह मांग उठा रहा है, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि सैनिकों के नाम पर केवल बड़े-बड़े वादे और बातें करने तक ही सीमित हैं। इससे संगठन में रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...