चमोली, अगस्त 26 -- विकासखंड के पार्था ग्राम पंचायत के बरमाड़ी तोक के नो परिवार पिछले चार दिनों से आपदा का संकट झेल रहे हैं। ग्रामीण रमेश चंद्र सती ने बताया कि बरमाड़ी के नो परिवार जिस स्थान पर रहते हैं वहां दोनों तरह से स्लाइडिंग हो रही है। शुक्रवार की रात हुई भारी वर्षा की रात किसी तरह परिवार बच गए उनके घर के आंगन खिसक गए हैं। जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। नेटवर्क ना होने के कारण यह समाचार पत्रों तक भी नहीं पहुंच पाया। यह परिवार किसी के घर में अब शरण लिए हुए हैं। ग्रामीणों प्रेम सिंह, वीरेंद्र सिंह, नंदी देवी, पुष्कर सिंह, सोहन सिंह एव कुशल का कहना है कि उन तक राशन एवं अन्य मदद नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र मदद की गुहार की है की की कि उन तक शीघ्र मदद पहुंचाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...