दरभंगा, जून 15 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया के दौरान छात्रों को लगातार तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर शनिवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) की विवि इकाई ने परीक्षा नियंत्रण डॉ. विनोद कुमार ओझा से मुलाक़ात कर अविलंब समस्या के समाधान की मांग की। विवि अध्यक्ष अनिश चौधरी ने कहा कि पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान हैं। फॉर्म सबमिट नहीं होना, भुगतान में त्रुटि आना एवं पोर्टल बार-बार डाउन रहना जैसे गंभीर समस्याओं के कारण छात्र-छात्राएं मानसिक तनाव में हैं। विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो एमएसयू बाध्य होकर आंदो...